Wednesday, October 23, 2024
HomeUncategorizedकोसीकलां में आयोजित हुआ महिला क्रिकेट मैच

कोसीकलां में आयोजित हुआ महिला क्रिकेट मैच

गोल्डन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री लेखराज चौधरी पूर्व( एम एल सी) जी की पुण्य स्मृति में आयोजित कोसीकला में पहली बार महिला क्रिकेट मैच का आयोजन हिंदू इंटर कॉलेज मैदान पर किया गया
मैच एलीट क्रिकेट क्लब मथुरा और सरस्वती क्रिकेट क्लब पलवल के मध्य खेला गया जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्क्ष नरदेव चौधरी जी द्वारा सिक्का उछालकर किया गया
टॉस एलीट क्रिकेट क्लब मथुरा की कप्तान सोनिया शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया
बल्लेबाज़ी करने उतरी मथुरा की महिला टीम ने पहला विकेट जल्दी खो देने के बाद संभल कर खेलना शुरु किया बल्लेबाज सोनिया शर्मा व सौम्या सिंह ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को निर्धारीत बीस ओवर में 5 विकेट खोकर 111 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
सौम्या सिंह ने 31,सोनिया सिंह ने 22 व ईशा ने 9 रन बनाए
वेदी ,शालिनी व काजल ने 1-1 विकेट लिया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरस्वती क्रिकेट क्लब पलवल की महिला टीम की सलामी बल्लेबाज वेदी और शालिनी शर्मा ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी वेदी ने अच्छी बल्लेबाज़ी कर अपनी टीम को आसानी से 15 वे ओवर में यह मैच जीता लिया
वेदी ने नॉट आउट 48,कोमल ने 11और पूर्वी ने 10बनाए
सोनिया शर्मा ने 2 विकेट लिए

आज का यह पहला महिला मैच सरस्वती क्रिकेट क्लब पलवल ने 7 विकेट से जीत लिया

नॉट आउट 48 रन व एक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी वेदी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया
आज के मैच में अंपायरिंग अप्पू खान व प्रकाश चौधरी स्कोरिंग जीतू बंसल व कमेन्ट्री देवकी नन्दन पाण्डेय ने कि
इस मौके पर क्लब के संयोजक पीएल शर्मा जी, उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल,प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी एडवोकेट, हरिओम गुप्ता जी,जिब्रान हुसैन एडवोकेट, विवेक चौधरी,महेंद्र चौधरी,नरेश अत्री, दीपक चौधरी, मोहन मास्टर,पवन ठाकुर ,जीतू पंडित, वरुण ,शाहिद, मुकुंद निरंकारी, कुलदीप मास्टर,सुभाष एडवोकेट फालेन,आकाश शर्मा ,अरूण, राशिद, भरतलाल,ध्रुव काली चौधरी समेत हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments