गोवर्धन। गिरिराज तलहटी में पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन कृष्णदास कंचन महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष में भव्य सुंदरकांड का पाठ एवं भजन संध्या व भंडारे का विशाल आयोजन किया जाएगा। वहीं कृष्णदास कंचन महाराज का जन्मोत्सव 22 फरवरी को गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित रामानंद आश्रम में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, वहीं प्रात:11 बजे से सभी भक्तों के लिए बाहर प्रसाद वितरण कराया जाएगा।
उसके बाद सुंदरकांड का पाठ व भजन संध्या का आयोजन व्यास महेशदत्त के द्वारा सांय 4 बजे से 7 बजे तक किया जाएगा। उसके बाद साय 7 बजे से संत ब्राह्मण भंडारा प्रसादी कराई जाएगी जिसमें महंत पंडित शंकरलाल चतुर्वेदी की अहम भूमिका रहेगी। इसके साथ ही संत श्री राम अनुग्रहदास द्वारा रामानंद आश्रम के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। वही, इस कार्यक्रम में संतगढ़ और श्रोता मौजूद रहेंगे ।