मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छह विद्यार्थियों का रिलायंस रिटेल कम्पनी में कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पद पर चयन हुआ है। चयनित छात्र-छात्राओं में बीबीए की पलक अग्रवाल, प्रिया, ज्योति अग्रवाल, कृष्ण मुरारी तथा मधु गौर के साथ ही ई-कॉमर्स के मनमोहन सिंह शामिल हैं।
प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व कम्पनी के एचआर (जोनल मैनेजर) ने विद्यार्थियों को कम्पनी के कामकाज के साथ ही भविष्य की सम्भावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2006 में स्थापित यह कम्पनी भारत की सबसे बड़ी रिटेल व्यापार कम्पनी है। इतना ही नहीं आय की दृष्टि से भी यह रिटेल व्यापार की सबसे बड़ी कम्पनी है।
रिटेल के क्षेत्र में यह कम्पनी अपने कस्टमर्स को फूड्स, ग्रोसरीज, परिधान, फुटवेयर, टायल्स, घरेलू आवश्यक वस्तुएं और इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध करा रही है। कम्पनी की जानकारी देने के बाद पदाधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं के मानसिक और बौद्धिक स्तर का आकलन किया गया। उसके बाद छह छात्र-छात्राओं को कम्पनी में कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पद पर सेवा के लिए चयनित किया गया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि जो छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ अपने अच्छे करिअर के लिए लगन और मेहनत से तैयारी करते हैं, उन्हें सफलता जरूर मिलती है। डॉ. अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अन्य छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे कॉलेज में सैद्धान्तिक और व्यावहारिक अध्ययन पूरी सावधानी से करें। उन्होंने कहा कि मेहनत और सच्ची लगन ही आगे बढ़ने का जज्बा जगाती है। व्यावसायिक अध्ययन जीवन की कड़ियों को जोड़कर अर्थोपार्जन की दिशा तय करने वाला होता है। मनवांछित सफलता से छात्र-छात्राओं को जहां सुखानुभूति होती है वहीं उनके माता-पिता को भी प्रसन्नता होती है।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि राजीव एकेडमी प्रत्येक छात्र तथा छात्रा के करिअर और उसके व्यक्तित्व विकास को कटिबद्ध है।
राजीव एकेडमी के 6 विद्यार्थियों का रिलायंस रिटेल में चयन
RELATED ARTICLES
- Advertisment -