Thursday, January 16, 2025
HomeUncategorizedसंस्कृति विवि के विद्यार्थियों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में मिली नौकरी

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में मिली नौकरी

मथुरा। एक बार फिर संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विश्वविख्यात कंपनियों में रोजगार हासिल किया है। एचसीएल, हेटिच, एमपी2 आईटी आदि कंपनियों में उच्च वेतनमान पर नौकरी पाकर विवि के शैक्षणिक स्तर का नाम रौशन किया है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विवि के एकेडमिक अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां दी हैं।
संस्कृति विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आनलाइन हुई प्लेसमेंट प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू में विद्यार्थियों ने कंपनियों के अधिकारियों को प्रभावित करते हुए आफर लेटर हासिल किए। विवि की बी.टेक.की छात्रा अंजलि अग्रवा, छात्र रोहित गुप्ता ने एचसीएल कंपनी से आफर लेटर हासिल किया। आनलाइन चयन प्रक्रिया को एचसीएल की एचआर साक्षी सिंह ने संपन्न कराया। इसी प्रकार एमपीआई टू कंपनी में संस्कृति विवि की एमबीए छात्रा ज्योति अग्रवाल, अंजली सिसोदिया, मीनाक्षी व बीटेक के छात्र विष्णु शर्मा ने नौकरी हासिल की। चयन प्रक्रिया कंपनी की एचआर कु.शिप्रा ने आनलाइन संपन्न कराई। वहीं हेटिच कंपनी में विवि के बी.टेक के छात्र अंकित झा, दीपक कुमार, मोनू पोद्दार, सतीश चंद्र का प्लेसमेंट हुआ है। चयन प्रक्रिया आनलाइन कंपनी की एचआर डा. सुनयना दत्ता ने संपन्न कराई।
विद्यार्थियों के इस चयन पर संस्कृति विवि की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज हर बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल कर अच्छा रोजगार चाहता है ताकि वह अपने परिवार का सहारा बन सके। हमारे विवि में शिक्षकों की टीम बच्चों के इस सपने को पूरा करने के लिए पूरी तरह समर्पित है, जिसका ही परिणाम है कि बच्चे कंपनियों की चयन प्रक्रिया में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उच्च पद हासिल करने की शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments