आईपीएल में हैदराबाद टीम के हैं बैटिंग कोच, दूसरी बार आए आगरा
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं आईपीएल में हैदराबाद टीम के बैटिंग कोच ब्रायन लारा ने सोमवार को ताजमहल का दीदार किया। इससे पूर्व ब्रायन लारा 1984 में पहली बार ताजमहल देखने के लिए आ चुके हैं, लेकिन तब वह बहुत छोटे थे। ताजमहल के प्रति दीवानगी उनको फिर यहां ले आई।
ब्रायन लारा इन दिनों आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बैटिंग कोच के रूप में ऑक्शन में आए हुए हैं। रविवार शाम को वह आगरा आ गए थे, लेकिन 6:00 बजे ताजमहल बंद हो जाने के कारण वह यहीं होटल में रुके। सोमवार सुबह गाइड रिजवान के साथ ताजमहल देखने के लिए पहुंचे।
परिवार के साथ दोबारा आने की जताई इच्छा
ब्रायन लारा के साथ एक मित्र के थे। उन्होंने गाइड रिजवान से कहा कि वह अपने परिवार के साथ जल्द ही दोबारा ताजमहल देखने के लिए आएंगे। ताजमहल को देखकर वह अभिभूत थे। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज को देखकर प्रशंसक ने उनके साथ सेल्फी लेने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने फैन्स को रोका।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की विजिटर बुक में ब्रायन लारा ने कुछ नहीं लिखा, क्योंकि वह अनऑफिशियल टूर पर थे। वह सरकार के मेहमान के रूप में नहीं आए थे। यह उनकी व्यक्तिगत विजिट थी। इसलिए विजिटर बुक में कुछ भी नहीं लिखा।