Friday, January 17, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापा मारकर 14 जुआरी पकड़े, 64...

पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापा मारकर 14 जुआरी पकड़े, 64 हजार रुपए से अधिक बरामद

मथुरा। थाना गोविंद नगर पुलिस ने हजारों रुपए का जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे की अगुवाई में मसानी गेट पुलिस चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार एवं उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने चेकिंग के दौरान सरस्वती कुंड तिराहे के पास से 14 व्यक्तियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है उनके पास से 64200 रुपए ताश के पत्ते बरामद किए हैं।

पकड़े गए लोगों में शिवम बंसल पुत्र स्वर्गीय उमेश चंद्र बंसल निवासी मंडी रामदास चौक बाजार, मनीष उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय रामबाबू निवासी गली भार्गव चौक बाजार, संजय सोनी पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी मंडी रामदास, मयंक अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी मसानी कच्ची सड़क, शरीफ उद्दीन पुत्र बुंदू, वसीम पुत्र बुंदू निवासी जयसिंह पुरा खादर, साहिल पुत्र शकील उद्दीन निवासी हनुमान टीला चौक बाजार, सानू पुत्र साफिया निवासी घीया मंडी घाटी बहाल राय भरतपुर गेट, आशीष वर्मा पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी मंडी रामदास, भगवान दास पुत्र बांके बिहारी निवासी गली रावलिया कच्ची सड़क, योगेश अग्रवाल पुत्र मोहनलाल अग्रवाल, गौरव गुप्ता पुत्र भीम सेन गुप्ता, सुशील बासनी पुत्र ओम प्रकाश निवासी गली रावलिया कच्ची सड़क, विशाल सोनी पुत्र किशन सोनी निवासी गली कसेरा मंडी रामदास थाना गोविंद नगर बताए गए हैं। पुलिस के छापे से जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई। कोतवाली पर उनको छुड़ाने के लिए कई लोग जुगाड़ लगाने में लगे रहे परंतु पुलिस किसी के दबाव में नहीं आई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments