हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से की प्रसादी ग्रहण
मथुरा। शुक्रवार को श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के बीच के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा अरुण अग्रवाल द्वारा पूजा-पाठ के बाद कन्याओं को भोजन कराया गया। कन्या भोज के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से प्रसादी ग्रहण की।
शुक्रवार सुबह से ही के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर परिसर में भक्तिभाव का माहौल रहा। ज्ञातव्य है कि कॉलेज के स्थापना दिवस 22 जनवरी, 2016 को श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा कराई गई थी। प्रतिवर्ष 22 जनवरी को कॉलेज के वार्षिक समारोह पर हवन-पूजन का आयोजन किया जाता रहा है। पिछले महीने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह आयोजन आज 25 फरवरी को किया गया।
पूजा-अर्चना से पूर्व श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद आचार्य करपात्री द्विवेदी, अश्वनी मिश्रा, कमल शर्मा, विकास मिश्रा, कृष्णदेव द्विवेदी, सर्वेश द्विवेदी, विवेक मिश्रा आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर में प्रतिष्ठापित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कराई, उसके बाद महाआरती की गई। आरती के बाद आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा अरुण अग्रवाल मामाजी ने कन्याओं को भोजन कराया।
पूजा-पाठ कार्यक्रम में आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के सभी शैक्षिक संस्थानों के प्रमुखों के साथ ही मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया, लव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी शामिल रहे।
चित्र कैप्शनः श्रीअखिलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना करते आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल व प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मना के.डी. मेडिकल कॉलेज का स्थापना दिवस
RELATED ARTICLES
- Advertisment -