मथुरा। जब बात हो 7 से 10 लाख या फिर 20 से 32 लाख तक के पैकेज की, तो जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा का नाम जुबां पर आता है। यह वह नाम है जो विद्यार्थियों को उनके सर्वागींण विकास के साथ-साथ रोजगापरक बनाता है। वर्तमान सत्र के 1800 से अधिक विद्यार्थियों को 400 से अधिक कंपनियों में उच्च पैकेज पर रोजगार मिला है।
विदित रहे कि जीएलए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अमेजन, माइक्रोसाॅफ्ट, स्नाइडर, टाटा पावर, केपीएमजी, वोल्टास, सीमंस, एचडीएफसी बैंक, जेडस्केलर, वीएम वेयर, सिलिकाॅन लैब सहित 400 से अधिक कंपनियों ने 6 लाख से लेकर 32 लाख तक के पैकेज पर 1800 से अधिक छात्रों का चयन किया। अगर दिग्गज आईटी कंपनियों की बात की जाय तो माइक्रोसाॅफ्ट में 8, काॅगनीजेंट में 97, असेंचर में 171, कैपजेमिनी 161, विप्रो 324 एवं टीसीएस में 70 विद्यार्थी चयनित हो चुके हैं।
सिलिकाॅन लैब में चयनित बीटेक इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन की छात्रा प्रियांशी बंसल ने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय अपने प्रत्येक विद्यार्थी को रोजगारपरक बनाने के लिए उत्कृष्ट शिक्षा देता है। इसके अलावा विद्यार्थियों को उद्यमिता की ओर अग्रसर करने के लिए विश्वविद्यालय में इन्क्यूबेशन, एंटरप्रेन्योरशिप सेल, न्यूजेन आइईडीसी, इन्नोवशन सेल हैं। जहां छात्रों अपने आइडिया साझा करने के साथ-साथ भारत सरकार और राज्यों सरकारों के विभिन्न प्रोजेक्टों पर कार्य करने के अवसर पर मिलते हैं।
जीएलए के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नीरज अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में 400 से अधिक कंपनियों विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार दे चुकी हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की 30 से अधिक लोगों की टीम लगातार कंपनियों के संपर्क में हैं। महामारी को देखते हुए अधिकतर कंपनियां ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान कर रही है। उन्होंने अनुमान के मुताबिक कहा कि आगामी माह में 40 से अधिक कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट अथवा ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से छात्रों को रोजगार प्रदान करेंगी। आगामी माह में 200 से अधिक विद्यार्थियों के उच्च पैकेज पर चयन होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जीएलए के छात्र दिग्गज कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 6 हजार से अधिक अल्यूमिनाई छात्र अफ्रीका, यूके, दक्षिण एषिया का क्षेत्र कीमा, जापान, यूएई, यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, साऊदी अरबिया, जर्मनी, ओमान, मलेषिया, सिंगापुर, बेल्जियम, पोलैंड आदि विदेशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जीएलए के 1800 से अधिक छात्रों का चयन
RELATED ARTICLES
- Advertisment -