Sunday, January 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़उमा मोटर्स के “नेक्सा शोरूम” पर आज नेक्सा की अप्डेटेड हैचबैक नई...

उमा मोटर्स के “नेक्सा शोरूम” पर आज नेक्सा की अप्डेटेड हैचबैक नई बलेनो कार लांच


मथुरा। हाइवे स्थित उमा मोटर्स के “नेक्सा शोरूम” पर आज नेक्सा की नई अप्डेटेड हैचबैक नई बलेनो कार लांच की गयी। उमा मोटर्स ग्रूप के निर्देशक पवन चतुर्वेदी, विजय चतुर्वेदी, आर्किटेक्ट समर्थ चतुर्वेदी, गौरव चतुर्वेदी, पीयूष चतुर्वेदी और पार्थ चतुर्वेदी (C.A.) , की उपस्थिति में आरएस ढींडसा, हेड- केनेरा मथुरा आरओ, विवेक, देवेंदर सैनी – ज़ोनल सर्विस हेड मारुति सुज़ुकी और अमित चौधरी RM – सर्विस मारुति सुज़ुकी के कर कमलों द्वारा लॉच की गयी।

दिनेश शर्मा (GM सेल्स ) ने इस नयी कार को फैमिली के लिए परफेक्ट बताते हुए कहा कि इस नई कार को परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है , जो बाहर से एक टफ और अंदर से काफी स्पेसियस व् आराम दायक है। नेक्सा नई बलेनो एक अच्छी फैमिली कार है, , जो यूथ को भी पसंद रहा है।

NEXA Uma Motors के MD और CEO पवन चतुर्वेदी , विजय चतुर्वेदी ने कहा कि ” नई बलेनो की Maruti Suzuki NEXA पोर्टफोलियो में एक खास जगह है। इस कार की ड्राइवबिलिटी काफी अलग है और इंटीरियर काफी स्पेशियस है। ताकि पैसेंजर्स को अलग अनुभव मिले, कंपनी की प्राथमिकता और मान्यता यही है। हमें भरोसा है कि नई बलेनो अपने डिजाइन और स्पेशियस इंटीरियर सेफ्टी और फीचर्स के चलते ग्राहकों को काफी आकर्षित करेगी और यह कार सुरक्षा के सभी मानक पूरा करती है ।”

लांचिंग सेरेमनी में डायरेक्टर्स श्री गौरव चतुर्वेदी, श्री पियूष चतुर्वेदी ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया, नई बलेनो में 6 एयर बैग, 360 व्यू कैमरा, LED PROJECTOR HEAD LAMPS ,3 DOT SIGNATURE DRL , हेड उप डिस्प्ले (H.U.D),12 इंच इन्फो डिस्प्ले ,16 इंच टायर साथ फ्रंट एवं रियर स्किड प्लेट, और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इंटीरियर को काफी कंफर्टेबल और स्पेशियस बनाया गया है और लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स को शामिल करके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन किया गया है। इसकी कीमत 6.35 लाख से 8.99 लाख रुपये तक है, जोकि चार वैरिएंट (Sigma, Delta, Zeta, Alpha) में उपलब्ध है इंजन और पावर की बात की जाए तो नई बलेनो में Advanced 1.2 L K series Dual Jet Dual VVT Engine with ISS (Idle Start Stop) BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 66Kw/6000RPM की पावर और 113 Nm / 4400RPM का टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं इस इंजन को मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन के ऑप्शन में दिया गया है। माइलेज की बात की जाए तो यह Maruti Suzuki नई बलेनो BS6 प्रति लीटर में 22.35 (MT ),22.94 (AGS) किमी का माइलेज दे सकती है। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Maruti Suzuki नई बलेनो BS-6 में हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, की लेफ्ट रिमाइंडर, हैडलैंप ऑन रिमाइंडर, ऑवरटेकिंग और टर्न इंडीकेटर, सुजुकी कनेक्ट एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट वाइपर एंड वॉशर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉकिंग, हाई-माउंट एलईडी स्टॉप लैंप, चाइल्डप्रूफ रियर डोर, रियर पार्किंग सेंसर, सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और रियर व्यू पार्किंग कैमरा दिया गया है।

लांचिंग सेरेमनी पर Uma Motors के MD एवं CEO श्री पवन चतुर्वेदी ने नई बलेनो बुक कराने वाले ग्राहकों को बधाई व् धन्यवाद देते हुए कहा कि उमा मोटर्स मथुरा अपने ग्राहकों के लिए अपने प्रतिष्ठानो के जरिये से लगातार मेट्रो फील और श्रेठतम सुविधाएँ देने को हर वक्त प्रयासरत हैं, समर्पित है, ऑटोमोबाइल से जुडी उनकी सुविधा व् जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा ही प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments