Wednesday, January 15, 2025
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)ब्रज की होलीडीएम एसएसपी ने खींचा लठामार होली का खाका

डीएम एसएसपी ने खींचा लठामार होली का खाका

  • 9 मार्च से पहले दिया विभागों को काम पूरा करने का अल्टीमेटम
  • पार्किंग व्यवस्था को लेकर सख्त दिखे एसएसपी
  • 9 मार्च की शाम से होगा बरसाना में वाहनों का प्रतिबंध

बरसाना। विश्व प्रसिद्ध लठामार होली मेला को लेकर डीएम व एसएसपी ने बैठक ली। बैठक के दौरान दोनों उच्चाधिकारियों ने अपने आधिनिस्थो को 8 मार्च से पहले सम्पूर्ण कार्य दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गये। गुरुवार को कस्बे के एक स्थानीय होटल में लठामार होली मेला को लेकर डीएम नवनीत सिंह चहल व एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बैठक ली। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अपने आधिनिस्थो को 8 मार्च से पहले काम पूरा करने को निर्देश दिया।

लठामार होली मेला के दौरान इस बार पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 23 पार्किंग स्थल, 38 बैरियर, प्रियाकुण्ड, गहवरवनकुंड, बृषभान कुंड की बेरिकेड्स करायी जाएगी। वहीं 10 वाच टावरों के साथ मंदिर मार्ग व मंदिर परिसर में बेरिकेड्स कराये जाएंगे। 10 मार्च से राधारानी मंदिर मार्ग वनवे रहेगा। वहीं 9 मार्च से पहले कोसी नन्दगांव व गोवर्धन बरसाना मार्ग को पेचवर्क किया जाएगा। जिसके लिए रात दिन काम चल रहा है।

नगर पंचायत द्वारा मेला क्षेत्र में 15 मोबाइल टॉयलेट, 31 पानी के टैंकरों के साथ 100 सफाई कर्मचारी तैनात रहेंगे। पूरे कस्बे में प्रकाश की उचित व्यवस्था होगी। विधुत विभाग द्वारा पोलो पर प्लास्टिक के साथ लूज तारों को बदला जा रहा है। वहीं तीर्थ विकास परिषद द्वारा 10 व 11 मार्च को राधाबिहारी इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। लठामार होली मेला की तैयारियों की जानकारी देते हुए डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र में 100 बसे चलाई जाएंगी, मेला क्षेत्र के 10 स्थानों पर स्वास्थ शिविर के साथ 10 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। गोवर्धन ड्रेन की सफाई भी 9 मार्च से पहले हो जाएगी। राधारानी मंदिर मार्ग वनवे रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह जगह पानी के टैंकरों के साथ मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था होगी।

सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे के जद में रहेगा। वहीं सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। चप्पे चप्पे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं नन्दगांव के हुरियारों के लिए मंदिर मार्ग की व्यवस्था वनवे रहेगी। असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं 9 मार्च की शाम से वाहनों को रोक दिया जाएगा। इस मौके पर एडीएम फाइनेंस योगानन्द पांडेय, सीडीओ नितिन गौर, एसपी ट्रैफिक हरेंद्र मलिक, जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर, तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा, सीएमओ एके वर्मा, सीएफओ प्रमोद कुमार शर्मा, एसडीएम गोवर्धन संदीप वर्मा, एसडीएम छाता कमलेश गोयल, सीओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी, तहसीलदार गोवर्धन मनोज वाष्ण्रेय, तहसीलदार छाता विवेकशील यादव, पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, मंदिर रिसीवर संजय गोस्वामी एडवोकेट, किशोरी श्याम गोस्वामी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments