Thursday, January 16, 2025
HomeUncategorizedमथुरा- प्रसिद्ध चिकित्सक के खाते से लाखों रुपए उड़ाए

मथुरा- प्रसिद्ध चिकित्सक के खाते से लाखों रुपए उड़ाए

मथुरा – प्रतिदिन साइबर क्राइम बढ़ते जा रहे हैं आए दिन लोगों के बैंक खातों से पेटीएम से हजारों लाखों रुपए की धनराशि निकलना आम बात हो चली है। ऐसा ही एक मामला शहर के चिकित्सक दंपत्ति के साथ घटित हुआ है जिनके खाते से करीब साढ़े 9 लाख रु हैकर ने निकाल लिए। इसका पता तीन दिन बाद चला तो चिकित्सक दम्पत्ति के होश उड़ गए। मोबाइल पर भी मैसेज नहीं आया और ना ही ओटीपी नंबर मांगा गया। इस बारे में चिकित्सक ने पुलिस,साइबर सैल एवं बैंक में शिकायत दर्ज कराई है।
मथुरा वृंदावन मार्ग आकाशवाणी के समीप स्थित राधेश्याम हॉस्पिटल के संचालक डॉ.अनुराग गुप्ता की पत्नी डॉ.आरती गुप्ता का भूतेश्वर चौराहा पर आईसीआईसीआई बैंक में खाता है। गत 27 फरवरी को इस खाते से 10 से 12 मिनट के भीतर 14 बार पैसे निकाल लिए गए। 9 लाख 42 रुपये ऑन लाइन दूसरे खाते में डाल लिए। इसका पता चिकित्सक को तीन मार्च को चला जब वह मोबाइल फोन से किसी को पेमेंट कर रहे थे। खाते में पैसा न होने पर वह चौंक गए। बैंक से जानकारी की गई तो फर्जीवाड़े का पता चला। मेल को भी चेक किया गया। इसमें लेन देन की जानकारी मिली। डॉ.अनुराग ने बताया कि बगैर ओटीपी नंबर आए बैंक खाते से इतनी बड़ी राशि निकाल की गई। यह किसी हैकर्स का काम होगा। मोबाइल पर भी कोई मैसेज नहीं आया। इससे स्पष्ट है कि बैंक में भी पैसा सुरक्षित नहीं है। पुलिस,साइबर सैल एवं बैंक में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है। पीड़ित डॉ.अनुराग आईएमए उपाध्यक्ष डॉ.गौरव भारद्वाज के साथ साइबर सैल थाने पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात कर बैंक से पैसा निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments