मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के शिक्षा संकाय (बीएड) में क्वालिटी शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर भी मिल रहे हैं। अब इसी क्वालिटी शिक्षा के आधार पर शिक्षा संकाय के 7 विद्यार्थियों का चयन भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में स्थित बच्चों को अच्छी प्रदान करने वाले स्कूल में हुआ है।
शहर स्थिति कान्हा माखन ग्रुप ऑफ़ स्कूल के पदाधिकारियों ने जीएलए विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों का शैक्षिक ज्ञान व अध्यापन कौशल की परीक्षा ली। इसके बाद सात विद्यार्थी अनामिका शर्मा, रचना सिंह, महिमा सारस्वत, प्रेक्षा सिंह, ज्योति पचेरा, दीपशिखा एवं आशीष अग्रवाल के चयन होने की सूची जारी हुई। रोजगार पाकर बीएड के विद्यार्थी खुश नजर आये।
चयनित छात्रा दीपशिखा ने कहा कि विश्वविद्यालय से शिक्षा संकाय में पढ़ाई के दौरान रोजगार पाकर गौरवान्वित हूं। यह उपलब्धि शिक्षकों द्वारा दिया गया शैक्षिक ज्ञान एवं अध्यापन के विभिन्न आयामों की जानकारी हासिल होने के बाद मिली है। शिक्षकों के माध्यम से लगातार अध्यापन की विषेश ट्रेनिंग प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में भेजकर दी जाती है। यही नहीं सोशल अवेयरनैस के प्रति जागरूक करने के लिए भी ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कराया जाता है।
शिक्षा संकाय की प्राचार्या प्रो. कविता वर्मा ने कहा कि जीएलए अपने विद्यार्थियों को लगातार क्वालिटी शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से ख्याति प्राप्त विद्यालयों के पदाधिकारी कैंपस प्लेसमेंट कर रोजगार दे रहे हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूलों में शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों का चयन होना क्वालिटी शिक्षा का प्रमाण है।
इस अवसर पर कान्हा माखन ग्रुप ऑफ़ स्कूल से प्रमोद शर्मा, विवेक कुमार सिंह, अश्वनी कुमार, संगीता चौहान एवं भारती चौधरी ने विद्यार्थियों से रूबरू होने के दौरान बेहतर स्किल डेवलपमेंट और विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा की सराहना की।
जीएलए शिक्षा संकाय के सात विद्यार्थियों का चयन
RELATED ARTICLES
- Advertisment -