बरसाना। ब्रह्मांचल पर्वत स्थित राधारानी मंदिर पर दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु रोजाना गाड़ी द्वारा बरसाना पहुचते है। लेकिन आये दिन मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। वहीं मंदिर पर गाड़ी चढ़ाते हुए कई बार श्रद्धालु चुटैल भी हुए है।
बताते चलें कि लठामार होली मेला के चलते शनिवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ बरसाना में देखने को मिली। जिसके चलते जयपुर मंदिर मार्ग पर जाम लग गया। जानकारी के लिए बता दे कि ब्रह्मांचल पर्वत पर ठाकुर कुशल बिहारी मंदिर स्थित है। जिसका संचालन राजस्थान सरकार द्वारा किया जाता है। वहीं राजस्थान सरकार द्वारा मंदिर के खाली पड़े प्रांगण को पार्किंग के लिए उठाया गया है।
उक्त प्रांगण में एक साथ सिर्फ 50 गाड़ी ही खड़ी हो सकती है, लेकिन 500 गाड़ी रोजाना मंदिर पर जाती है। जिसके चलते जाम लग जाता है। इस जाम के कारण स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है। जबकि शनिवार व रविवार को तो स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि यादव मुहल्ला व जाटव मुहल्ला से लेकर जयपुर मंदिर मार्ग तक जाम लग जाता है। श्रद्धालुओं के साथ साथ स्थानीय लोग भी घन्टो जाम में फंस जाते है। शनिवार को भी जयपुर मंदिर मार्ग पर जाम लग गया। वहीं गाड़ी चढ़ाते हुए कई बार श्रद्धालु चुटैल हो गये। 4 मार्च 2020 को सीएम योगी की गाड़ी भी चढ़ाते समय डिवाडर से टकरा गई। स्थानीय निवासी बच्चू सिंह बताते है कि पुलिस प्रशासन को बार बार अवगत करा दिया गया, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने आजतक गाड़ियों का आवागवन नहीं रोका।