मथुरा। रमनलाल शोरावाला विद्यालय में आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में बृज क्षेत्र के पहुंमुखी विकास के लिए सदैव अग्रणी इनरव्हील क्लब ऑफ मथुरा-डिस्ट्रिक्ट 311 की प्रेसीडेन्ट मंजू गर्ग एवं सेक्रेटरी मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की डायरेक्टर एवं इनरव्हील क्लब की पूर्व प्रेसीडेन्ट लता गोयल एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर मंजू गर्ग एवं मीनाक्षी अग्रवाल ने सभी शिक्षिकाओं को उनके द्वारा किये जा रहे अध्यापन कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि देश में महिलाए अब घर में ही नहीं अपितु प्रत्येक कार्यक्षेत्र में अपना अथक योगदान दे रही हैं।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारियों को साड़ियाँ भी वितरित की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा तथा उपप्रधानाचार्य श्री प्रभात सिंह ने इनरव्हील क्लब ऑफ मथुरा तथा मंजू गर्म तथा मीनाक्षी अग्रवाल के साथ-साथ क्लब की सभी सदस्यों को विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने तथा विद्यालय में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों का मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया एवं सभी को आगामी होलिका त्योहार को शुभकामनाएं दी।