प्रेस नोट यातायात
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध बरसाना/नन्दगाँव/श्रीकृष्ण जन्मस्थान की लड्डूमार/लठमार होली में आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों के सुगम व सुरक्षित आवागमन को द्रष्टिगत रखते हुए जनपद की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी….
दिनाँक 10/11-03-2022 लड्डूमार/लठमार होली में कस्बा बरसाना की यातायात व्यवस्था…
प्रतिबन्धित मार्ग:-
1.गोवर्धन मार्ग से बरसाना आने वाले मार्ग पर नाले पर बने बैरियर से कस्बा में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
- नंदगांव/छाता की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन राणा की प्याऊ पर बने बैरियर से पूर्ण प्रतिबन्धित रहेंगे।
- कामा (राज०) रोड पर राधा बाग के सहारे पड़ी खाली भूमि पर लगे बैरियर से सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
पार्किंग/बैरियर व्यवस्था:-
कस्बा बरसाना को जाम मुक्त रखने के लिए 23 पार्किंग स्थल तथा 71 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं।
गोवर्धन मार्ग
1.हाथिया चौराहे के पास भट्टा पार्किंग व सामने वाले खेत में पार्किंग- बस/ट्रक/ट्रैक्टर के लिए। - जुनसुटी खेत में पार्किंग- बस/ट्रैक्टर/कार इत्यादि। इसके आगे कोई भी भारी वाहन नहीं जा सकेगा।
- श्री जी टाउनशिप पार्किंग बस, ट्रैक्टर, ट्रक के लिए।
4.नाले के पास पार्किंग/बैरियर - VIP पार्किंग
नन्दगाँव मार्ग
नन्दगाँव/कोसी मार्ग पर कुल 6 पार्किंग बनाई गईं हैं
कामां मार्ग राधा बाग के सामने राजदुलारी भवन के पास पार्किंग।
छाता मार्ग पर दो पार्किंग/बैरियर बनाये गए हैं।
नोट- सांस्कृतिक कार्यक्रम में आने वाले कलाकारों के वाहन उपर्युक्त पार्किंग में ही खड़े होंगे तथा श्रद्धालुओं के पार्किंग स्थलों से आने जाने के लिए कस्बा में ई-रिक्शा का संचालन रहेगा।
दिनाँक12-03-2022 नंदगांव लठमार होली
कस्बा नन्द गांव की यातायात व्यस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी।
प्रतिबन्धित मार्ग
- कस्बा कोसीकलां की ओर से नंदगांव आने सभी भारी वाहन पूर्ण प्रतिबन्धित रहेंगे।
- कामां (राज०) की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन कामा रोड तिराहे पर बने बैरियर से पूर्ण प्रतिबन्धित रहेंगे।
- नंदगांव पुलिस चौकी के सामने लगे बैरियर से कस्बा नन्दगाँव जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
- बरसाना की ओर से नन्दगाँव आने वाले सभी भारी वाहन संकेत गांव से आगे प्रतिबन्धित होंगे तथा छोटे वाहन उद्धव क्यारी पर लगे बैरियर से प्रतिबन्धित होगें।
- चरण पहाड़ी बैरियर से मंदिर जाने वाले वाहन पूर्ण प्रतिबन्धित रहेंगे।
पार्किंग/बैरियर व्यस्था कस्बा को जाम मुक्त रखने हेतु कुल 10 पार्किंग स्थल तथा 25 बैरियर बनाये गए हैं….
1.कोसी मार्ग पर–
(A) जे.एस. क्रेशर (कुलदीप का क्रेशर)
(B) क्रेशर नम्बर 2 (युधिष्ठर वाला क्रेशर)
(C) नंदगाव ग्राउंड चौकी के पीछे सुखदेव पंडित का खेत।
2.कामा मार्ग पर–
(A) महेश का खेत, मंदिर के रास्ते के पास (श्रीकृष्ण चैतन्य कॉलेज वाली भूमि)
(B) के.जी. ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के सामने हरी सिंह का खेत।
(C) गिडोह मोड़ पावन सरोवर पार्किंग।
3.बरसाना मार्ग–
(A) पूरन पंडा का खेत
(B) उद्धव क्यारी
(C) बृज वारी मोड़
(D) गौशाला के पीछे जयप्रकाश त्यागी जी का खेत।
नोट:- एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन उपरोक्त प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।