Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतियूपी में हार के बाद मायावती बड़ा फैसला, लोकसभा में बदला नेता,...

यूपी में हार के बाद मायावती बड़ा फैसला, लोकसभा में बदला नेता, ब्राह्मण सांसद को हटा जाटव को मौका

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बड़ा फैसला लिया है। मायावती ने लोकसभा में पार्टी के नेता के पद से रितेश पांडे को हटाकर उनकी जगह गिरीश चंद्र जाटव को कमान दी है। गिरीश चंद्र जाटव की जगह संगीता आजाद लेंगी। मायावती ने लोकसभा स्पीकार ओम बिरला को खत लिखकर यह जानकारी दी है। मायावती के इस फैसले को यूपी चुनाव में पार्टी की हार और अगले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति में बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

मायावती ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को खत लिखकर बदलाव की जानकारी देते हुए कहा है कि पार्टी ने लोकसभा में दल के नेता रितेश पांडे की जगह अब गिरीश चंद्र जाटव को नामित किया है। राम शिरोमणि वर्मा उपनेता बने रहेंगे। संगीता आजाद को गिरीश चंद्र जाटव की जगह चीफ व्हिप बनाने का फैसला लिया गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी को महज एक सीट पर जीत हासिल हुई तो वोट शेयर में भी करीब 10 फीसदी की गिरावट आ गई है। माना जा रहा है कि इस हार के बाद मायावती आने वाले दिनों में पार्टी संगठन में भी बड़े पैमाने पर बदलाव कर सकती हैं।

जनवरी 2020 में रितेश पांडे को दी गई थी जिम्मेदारी

बसपा प्रमुख मायावती ने अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडे को जनवरी 2020 लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया था। मायावती ने तब कहा था कि लोकसभा में पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एक ही समुदाय के होने के नाते इसमें थोड़ा परिवर्तन किया गया है। दानिश अली की जगह रितेश पांडे को लोकसभा में बसपा का नेता बनाया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments