कहते हैं इश्क जब परवान चढ़ता है तो वह किसी भी हद तक जा सकता है, कुछ लोग तो प्यार को शादी के बंधन तक में बांध लेते हैं, लेकिन कुछ प्रेमी जोड़े ऐसे होते हैं जिनका प्यार अंतिम पढ़ाव तक पहुंचते ही दम घोट लेता है। जी हां ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है जहां एक प्रेमी के नाकाम इश्क का बेहद ही दुखद तरीके से अंत हुआ। आपको जानकर हैरानी होगी की इश्क में असफल आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर के सामने जाकर खुद को गोली से उड़ा दिया। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और युवक के गोली लगे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही शुरू की जांच में जानकारी मिली कि मामला प्रेम प्रसंग का है। आला अधिकारियों के मुताबिक युवक की मौत के मामले पर कई एंगल से जांच शुरू कर दी गई है।
तमंचे से मारी खुद को गोली
मामला कोतवाली क्षेत्र के शाहपीर गेट गली के बाहर का है जहां शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिली है पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको जानकारी देते हुए बता दें कि मृतक की पहचान 26 साल के नाजिम के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक नाजिम का कॉल रिकॉर्ड खंगाली जिसे पता लगा कि सुबह 3:10 पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया। वहीं मामले में पुलिस कयास्त लगा रही है कि फोन पर दोनों के बीच कुछ ऐसी बात हुई होंगी, जिससे परेशान होकर नाजिम ने तमंचे से खुद को गोली मार ली।
सुसाइड के साथ-साथ हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है पुलिस
पुलिस के मुताबिक मृतक नाजिम के परिजनों से पूछताछ की गई। जिसमें जानकारी मिली कि वह पिछले काफी समय से शाह पीर गेट में रहने वाली एक लड़की से बात करता था। लेकिन दोनों के बीच कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। लेकिन नाजिम उस लड़की को लगातार फोन करता था. देर रात न जाने दोनों के बीच क्या बात हुई जिसके बाद नाजिम घर से बाहर चला गया और खुद को गोली मार ली। पुलिस मामले में सुसाइड के अलावा हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस का कहना है कि सुबह जैसे ही गली के बाहर शव मिलने की सूचना मिली। तो पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाजिम के परिवार वालों को बुलाया जिन्होंने शव की शिनाख्त की। मृतक के पास पड़ा मिला मोबाइल खोला तो हकीकत सामने आ गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।