Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़संस्कृति विवि के 31 छात्रों को जेबीएम में मिली नौकरी

संस्कृति विवि के 31 छात्रों को जेबीएम में मिली नौकरी

मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आटो सिस्टम, इलेक्ट्रिक व्हीकल, बस निर्माता के रूप में ख्यातिप्राप्त जेबीएम ग्रुप ने संस्कृति विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनिरिंग डिप्लोमा के 31 विद्यार्थियों को अपने यहां नौकरी दी है। विद्यार्थियों को यह अवसर कैंपस प्लेसमेंट के दौरान मिला। विद्यार्थियों के इस चयन पर विवि ने प्रशासन के अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

कंपनी के ह्यूमन रिसोर्स विभाग के अधिकारियों ने संस्कृति विश्वविद्यालय में आकर चयन प्रक्रिया शुरू की। लिखित परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के इंटरव्यू लिए। विद्यार्थियों ने लिखित और मौखिक परीक्षा के दौरान अपने ज्ञान और कौशल से परीक्षकों को प्रभावित किया। कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जेबीएम ग्रुप दुनियाभर के 10 देशों में 25 केंद्रों से अपने व्यापारिक लक्ष्यों को पूरा करती है और आटोमोटिव, इंजीनियरिंग, डिजाइन सर्विस, रिन्युवेबिल इनर्जी और शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट के दौरान संस्कृति विवि के छात्रों की योग्यता ने विशेष रूप से प्रभावित किया है, यही वजह है कि कैंपस ड्राइव में भाग लेने वाले सभी छात्रों ने सफलता पाई है।

इस कैंपस ड्राइव में संस्कृति मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के छात्र अभिमन्यु कुमार, अजय माहौर, अमन, अंकित प्रसाद, भारत कुमार यादव, चंदन कुमार, बाबी, दिलीप शर्मा, गौतम कुमार सिंह, घनश्याम, करन चौधरी, मिथिलेश कुमार, घनश्याम, मुकेश, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार यादव, नवीन कुमार, नीरज कुमार, पंकज माहौर, रजत अग्रवाल, रविंद्र सिंह, सौरव, शैलेंद्र कुमार, सोनू, सूरज कुमार, सूरज सिंह, सूरज सिंह, सुरेश चंद्र, त्रिलोकी, विक्की कुमार, विष्णु को कंपनी ने अपने यहां नौकरी के लिए चयनित किया है।

विद्यार्थियों के इस चयन पर संस्कृति विवि की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, प्रो वाइस चांसलर डा. राकेश प्रेमी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि ये विद्यार्थी अपनी योग्यता से कंपनी के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे ही साथ ही अपने विवि का भी नाम रौशन करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments