Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षा जगत152 परीक्षा केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा आयोजित, जनपद में 6...

152 परीक्षा केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा आयोजित, जनपद में 6 सचल दस्ते करेंगे भ्रमण

मथुरा। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा मथुरा जनपद में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। इसी के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में हुई। बैठक के अनुसार जनपद भर में 152 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं प्रत्येक सेंटर पर 1/1 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही जनपद में 152 परीक्षा केंद्रों पर क्षेत्र 76653 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिसमें हाई स्कूल के 42944 और इंटरमीडिएट के 33709 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जनपद में 152 केंद्रों में से 50 केंद्र संवेदनशील है 5 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं।

परीक्षा को सही एवं सुचारू रूप से करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से निगरानी की जाएगी वहीं नकल की शिकायत मिलने पर सचल दस्ते मथुरा जनपद में भ्रमण करेंगे शिक्षा विभाग द्वारा 6 उड़न दस्तों को गठित किया गया है ,,जिसके लिए जनपद को 5 जोन एवं 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है। बोर्ड परीक्षाओं की कमान जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट संभालेंगे जहां मथुरा जनपद में कंट्रोल रूम रहेगा तो दूसरी ओर लखनऊ में भी कंट्रोल रूम से ऑनलाइन परीक्षाओं की गतिविधियां देखी जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षाओं को सही रूप से कराने हेतु सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है एवं इस बार परीक्षार्थियों को पेपर पढ़ने नेट का समय पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments