Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़जिला पूर्ति अधिकारी की जनपद वासियों से अपील

जिला पूर्ति अधिकारी की जनपद वासियों से अपील

मथुरा। जिला पूर्ति अधिकारी जनपद वासियों को सूचित किया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नागरिकों लिए राशनकार्ड हेतु निर्धारित लक्ष्य जनपद की कुल जनसंख्या के सापेख 79.56 प्रतिशत तथा 64.43 प्रतिशत जनपद मथुरा में पूर्ण हो चुका है। उक्त लक्ष्य पूर्ण हो जाने के कारण जनपद मुख्यालय एवं तहसील कार्यालय में प्रतिदिन नये राशनकार्ड एवं यूनिट वृद्धि के लिए उपस्थित होने वाले पात्र परिवारों के नये राशनकार्ड व यूनिट वृद्धि से संबंधित कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के समस्त कार्डधारकों से अपील की है कि यदि वे निर्धारित मानक के अनुसार अपात्र की श्रेणी में आते हैं यथा यदि उनके परिवार की वार्षिक आय नगरीय क्षेत्र में 03 लाख से अधिक है एवं ग्रामीण क्षेत्र में 02 लाख रू0 से अधिक है, आयकरदाता हैं, परिवार में एक से अधिक शस्त्र हैं, मकान 100 वर्गमीटर से अधिक में बना हुआ है, घर में चार पहिया वाहन है अथवा ए0सी/05 के0वी0ए0 से अधिक का जनरेटर लगा हुआ है, तो ऐसे राशन कार्डधारक स्वेच्छा/स्वपेरणा से अपना राशनकार्ड जिला पूर्ति कार्यालय में जाकर समर्पित कर दें, जिससे जनपद में अन्य पात्र परिवारों का राशनकार्ड निर्गत किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments