Thursday, April 3, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़महिला पुलिस के कारण हो गई बेघर, पति और 5 बेटियों सहित...

महिला पुलिस के कारण हो गई बेघर, पति और 5 बेटियों सहित थाने के गेट के बाहर दिया धरना

मथुरा। नगला सकराया में महिला ने घरेलू विवाद के चलते देवरों पर पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। बता दें पीड़िता लगातार थाने के चक्कर लगाकर थक गई। लेकिन जैंत पुलिस ने महिला की सुनवाई के बजाए उसे भगा दिया। महिला इससे परेशान होकर आपने परिवार के संग थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गई फिर भी पुलिस का दिल नहीं पसीजा। पुलिस ने उसे डरा-धमकाकर भगा दिया।

जानें क्या है मामला
थाना जैंत के नगला सकराया निवासी रिंकी का आरोप है की घरेलू विवाद के चलते देवर अक्सर उसके साथ झगड़े पर आमादा रहते हैं। दो दिन पूर्व भी काम से लौटकर आए उसके पति बबलू के साथ देवरों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता के अनुसार जब रात को उसने घटना की शिकायत जैंत थाने में की तो आरोपियों ने लौटने पर फिर से मारपीट कर दी। अब वे लोग उसे घर में घुसने नहीं दे रहे हैं।

महिला के पास रहने का कोई ठिकाना नहीं
आपको बता दें कि अब महिला के पास रहने का कोई ठिकाना तक नहीं है। जिसके बाद पीड़ित महिला अपनी पांच मासूम बेटियों को लेकर थाने पहुंच गई। उसने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर वह थाने के गेट पर पति और 5 बच्चों के साथ धरने पर बैठ गई। फिर भी पुलिस इस मामले को अनदेखा कर रही है। और कोई भी कार्रवाई नहीं की।


पीड़िता का कहना है कि जैंत पुलिस के कारण आज वह बेघर हो गई है। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है। जानकारी करके जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments