Friday, April 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़एसएसपी के प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से चल रही हैं डग्गेमार बाइक

एसएसपी के प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से चल रही हैं डग्गेमार बाइक

  • बरसाना में संचालित है डेढ़ सौ बाइक
  • 100 रुपये प्रति श्रद्धालु लेते हैं बाइक सवार
  • राधारानी मंदिर पर दो से तीन श्रद्धालुओं को लेकर जाते हैं बाइक सवार

राघव शर्मा
बरसाना।
भले ही जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बरसाना पुलिस को राधारानी मंदिर पर चलने वाली बाइकों पर प्रतिबंध लगाने को कहा लेकिन उसके बावजूद भी बरसाना पुलिस डग्गेमार बाइकों पर प्रतिबंध लगाने में नाकाम है। जिसके चलते बाइक सवार बेखौफ होकर राधारानी मंदिर पर श्रद्धालुओं को ले जाते है। जबकि कई बार श्रद्धालु बाइक से गिरने के कारण चुटैल हो गए।



बताते चलें कि लठामार होली मेला की बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को राधारानी मंदिर पर चलने वाले डग्गेमार बाइकों पर प्रतिबंध लगाने को कहा। जिसके बाद एसएसपी ने बरसाना पुलिस को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि हर हाल में डग्गेमार बाइकों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उसके बावजूद भी अगर बाइक बन्द नहीं हुई तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसएसपी के निर्देश के बाद बरसाना पुलिस ने कुछ दिनों तक बाइक सवारों पर कार्रवाई की, लेकिन उसके बाद फिर से बेख़ौफ होकर बाइक सवार राधारानी मंदिर पर श्रद्धालुओं को ले जाते है।

जानकारी के लिए बता दे कि राधारानी मंदिर पर करीब डेढ़ सौ बाइक चलती है जो एक श्रद्धालु से 100 रुपये वसूलते है। कई बार तो बाइक से गिरने के कारण कई श्रद्धालु चुटैल भी हो गए। लेकिन उसके बावजूद भी बरसाना पुलिस बाइक सवारों पर प्रतिबंध लगाने में नाकाम रही। स्थानीय निवासी किशोरी गोस्वामी ने बताया कि बाइक सवार बड़ी तेज गति से श्रद्धालुओं को लेकर राधारानी मंदिर जाते है। इस दौरान बाइक सवार दो से तीन श्रद्धालुओं को लेकर चढ़ते है। कई बार श्रद्धालु बाइक से गिरने के कारण चुटैल भी हुए। सुमित श्रोत्रिया ने बताया कि उक्त बाइक सवार ज्यादातर बाहर के है। जिनक पास न तो बाइक के कागज होते है नहीं ड्राइविंग लाइसेंस है। बाइक सवारों के कारण आये दिन जयपुर मंदिर मार्ग पर जाम लग जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments