Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़श्मशान भूमि में गौवंश को छोड़ भागे तस्कर, दो गौवंश की मौत

श्मशान भूमि में गौवंश को छोड़ भागे तस्कर, दो गौवंश की मौत


राघव शर्मा
बरसाना।
बीती रात केंटरा गाड़ी में लादकर गौवंशो को मेवात क्षेत्र ले जा रहे गौतस्करों से गौरक्षक दल की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते गौतस्कर गौवंशो को पेलखू गांव के श्मशान भूमि में उतारकर भाग गये। इस दौरान दो गौवंशों की मौत हो गई।


सोमवार की रात आगरा से गौवंशों को लादकर केंटरा गाड़ी हाइवे होते हुए मेवात क्षेत्र में जा रही थी। तभी सूचना पर गौरक्षक दल की टीम ने छटीकरा से गौतस्करों का पीछा किया। गौ रक्षक दल की टीम को पीछा आता देख गौतस्करों ने गाड़ी छटीकरा से पेलखू गांव की तरफ मोड़ दी। इस दौरान पेलखू गांव के शमशान में गौवंशों को उतारकर गौ तस्कर भाग निकले। मोके पर पहुची। गौ रक्षक दल की टीम ने मृतक दो गौवंशों को वहीं दफना दिया। वहीं जिंदा नौ गौवंशों को समीप के गौशाला में भिजवा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश मलिक ने बताया कि गौ रक्षक दल के जिलाध्यक्ष नेत्रराज द्वारा आज्ञात गौतस्करों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments