लखनऊ। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो ने कड़ा एक्शन लिया है। मथुरा में विधानसभा चुनाव लड़े 3 प्रत्याशियों को पार्टी से बाहर कर दिया है। पार्टी से निष्कासित किए गए तीनों प्रत्याशियों पर अनुशासनहीनता का आरोप है। बसपा ने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े मथुरा वृंदावन विधानसभा सीट से प्रत्याशी एस के शर्मा गोवर्धन से चुनाव लड़े पूर्व विधायक राजकुमार रावत व छाता से चुनाव लड़े सोनपाल सिंह को बसपा से निष्कासित कर दिया है।
बसपा सुप्रीमो के इस सख्त फैसले के बाद भाजपा से टिकट कटने के बाद बसपा का दामन थामने वाले एसके शर्मा ने कहा कि उन्होंने पहले ही बसपा छोड़ दी थी। एसके शर्मा ने बताया कि उन्होंने 11 मार्च को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कई बार बैठकों में बुलाने का फोन आया। लेकिन उन्होंने जाने से साफ मना कर दिया। बसपा द्वारा उन पर अनुशासनहीनता का गलत आरोप लगा रही है।