गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रविवार शाम दो संदिग्ध व्यक्ति अचानक से घुस आया। दोनों ने वहां पर मंदिर की सुरक्षा में तैनात खड़े पीएसी के जवानों पर चाकू से हमला कर दिया। सूत्र बताते है दोनों ने मंदिर में घुसते ही अल्लाह हो अकबर के नारे भी लगाए थे। वहां पर मुस्तैद सुरक्षा बलों के जवानों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और दूसरा भागने में सफल हो गया,पकड़े गये एक संदिग्ध व्यक्ति का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया जा रहा है।
सिपाहियों को कराया गया भर्ती
गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात दो पीएसी के जवानों पर इन व्यक्तियों ने चाकू से हमला करते हुए घायल कर दिया था, जिसके बाद में घायल हुए जवानों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।घायल हुए जवानों का नाम गोपाल गौड़ और अनिल पासवान है।
लैपटॉप समेत हवाई जहाज की टिकट हुई बरामद
अल्लाह हो अकबर के नारे लगाते हुए पकड़े गये एक के पास इंडिगो एयरलाइन का एक टिकट बरामद हुआ और साथ मे उसके पास से एक लैपटॉप भी मिला है।मौके पर पहुचे डीआईजी जांच पड़ताल में लग गए हैं।भागे हुए एक साथी के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश में लगी हुईं है। वही विशेष सूत्रों की मानें तो अहमद मुर्तजा अब्बासी को अलीगढ़ का बताया जा रहा है आरोपी के पास बरामद टिकट के अनुसार ये आरोपी आज ही मुंबई से गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरा था।