Saturday, March 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़नरी सेमरी देवी मंदिर में आरती दर्शन को उमडे़ भक्त

नरी सेमरी देवी मंदिर में आरती दर्शन को उमडे़ भक्त


छाता। नरी सेमरी देवी मंदिर में देवी की चमत्कारिक आरती के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया। नवरात्रि की तृतियां तिथि के दिन बडी तादाद में मौजूद श्रद्धालुओं ने देवी के जयकारों के साथ आरती की। जिससे नरी सेमरी देवी मां का भवन गुंजायमान हो गया। दरअसल नरी सेमरी देवी मंदिर में वर्ष में एक बार होने वाली विशेष चारद आरती की गई। जो कि चमत्कारिक है। इस आरती को देखने के लिए भक्तों में जबर्दस्त उत्सुकता रहती है।

चैत्र मास की तीज को करीब सात बजे नरी सेमरी देवी मां की आरती आरंभ हुई आरती शुरू होते ही समूचा मंदिर प्रांगण घंटा घड़ियाल और संघ की आवाजों से गूंज उठा चारों ओर मां के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी भक्तों ने मां की आरतियां और लांगुरिया गायीं।

सोमवार को दादू भगत आगरा के कृष्णबल्लभ गोस्वामी परिवार ने मां की चमत्कारी आरती उतारी। आगरा के भक्तों द्वारा एक चमत्कारिक आरती की जाती है, जिसमें कपड़े से निकलती है और कपड़ा नहीं जलता है। इसी चमत्कारिक आरती को देखने के लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में भक्तजन आते हैं। माना जाता है जो मां के दरबार में अपनी प्रति श्रद्धा लेकर आता है मां उनकी हर मनोकामना पूर्ण करती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments