रवि यादव
मथुरा। जनपद में ग्राम प्रधान और दो सचिवों के विरूद्ध जिला पंचायत राज विभाग द्वारा बडी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से ग्राम प्रधानों एवं सचिवों में हडकंप मचा गया है। एक ग्राम प्रधान की प्रधानी भी जाने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं कई और ग्राम प्रधान और सचिव पंचायत राज विभाग की रडार पर हैं।
मथुरा जनपद के नौझील ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुहागपुर में पंचायत घर का निर्माण भूमि प्रबंधन समिति सुहागपुर की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार नियत स्थान पर न कराकर अन्य गौचरण की भूमि पर कराया जा रहा था जिस पर लगातार तहसील दिवस में शिकायत मिल रही थी। इस मामले की उप जिलाधिकारी मांट इंद्र नंदन सिंह द्वारा जांच की गई। जिसमें पाया गया कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है, साथ ही पंचायत घर को प्रस्तावित भूमि की बजाय अन्य भूमि पर पर बनाया जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत अधिकारी किरण चौधरी द्वारा भी कई बार ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को सख्त हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद पंचायत घर का निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया। इस पर उक्त अधिकारियों द्वारा पंचायत घर को तोड़ने का आदेश दिया गया।
जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्माण ना हो रहे इस पंचायत घर में दोषी पाए गए नानक राम ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एवं ग्राम प्रधान सुहागपुर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 की सुसंगत धाराओं के मुताबिक कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत नौहझील में भी विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता, जांच में सहयोग न करना,नियमों का अनुपालन न करने, मनमाने तरीके से भुगतान करने और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने दूसरी कठोर कार्यवाही करते हुए अनु कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ग्राम पंचायत नौहझील की विस्तृत जांच अलग से की जा रही है। जिला पंचायत अधिकारी किरण चौधरी ने सख्त लहजे में कहा कि निर्माण कार्यों में नियमों एवं मानकों की अवहेलना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि सचिव और ग्राम प्रधान शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग सदैव गांव के विकास की बात करता है तथा सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहता है लेकिन शासन की मंशा के विरुद्ध और विभागीय आदेशों के विरुद्ध कोई भी मनमानी करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी,।