बबले भारद्वाज
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में सोमवार को नौ उड़नदस्तों ने 32 परीक्षा केंद्रों पर छापा मारा। इसमें से पांच केंद्रों पर परीक्षा में गड़बड़ी मिली। एक केंद्र में परीक्षा खत्म होने के बाद 17 खाली ओएमआर शीट मिली। सचल दल ने गोपनीय रिपोर्ट बनाकर प्रभारी कुलपति को सौंपी है।
विश्वविद्यालय के उड़नदस्ता प्रभारी प्रो. संजय चौधरी ने बताया कि किशन दिलीप सिंह बघेल मेमोरियल डिग्री कॉलेज धनौली में टीम ने जब छापा मारा तो परीक्षा संपन्न हो चुकी थी। निरीक्षण करने पर यहां 17 ओएमआर शीट खाली मिलीं। पूछने पर परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर उड़नदस्ता टीम ने गोपनीय रिपोर्ट बनाकर दी है, जिसे प्रभारी कुलपति को सौंप दिया है।
एसएम डिग्री कॉलेज पाली डूंगरा सौंख मथुरा में सचल दल ने छापा मारा तो इसका मुख्य दरवाजा बंद मिला, जो नियमानुसार आपत्तिजनक था। छोटे गेट से अंदर पहुंचे तो यहां सीसीटीवी कैमरे विश्वविद्यालय के नियंत्रण कक्ष से कनेक्ट नहीं मिले। टीम ने अगली परीक्षा तक सीसीटीवी कैमरे कनेक्ट कराने और मुख्य दरवाजा खोल रखने की चेतावनी दी। अमल में न लाने पर परीक्षा केंद्र बदल दिया जाएगा। उड़नदस्ता प्रभारी ने ये भी दी जानकारी
एसजीएल गर्ल्स कॉलेज एंड साइंस टेक्नोलॉजी गोवर्धन, मथुरा में सचल दल ने छापा मारकर अनियमितताएं पकड़ी। इसकी गोपनीय रिपोर्ट बनाकर सचल दल ने प्रभारी कुलपति को सौंप दी है। गायत्री स्मारक कन्या महाविद्यालय चंडौस अलीगढ़ की शिकायत मिलने पर प्रभारी कुलपति के निर्देश पर प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, डीन एकेडमिक प्रो. संजीव शर्मा और प्रभारी प्रो. संजय चौधरी ने छापा मारा। यहां परीक्षा में अनियमितताएं मिलीं, इस पर आगामी परीक्षाएं पर्यवेक्षक की निगरानी में कराए जाने की संस्तुति की है।एटा के राजरानी महाविद्यालय जैथरा और कौशल किशोर रामबेटी महाविद्यालय बरना में शिकायत मिलने पर सोमवार को पर्यवेक्षक की निगरानी में परीक्षा कराई गई, बाकी की सभी परीक्षाएं पर्यवेक्षक की निगरानी में ही संपन्न होंगी।