विनोद उपाध्याय
मथुरा। राया स्थित कृष्णकुलम स्कूल में छात्रों द्वारा जलियावाला बाग कांड को याद कर शहीद हुए भारतियों को श्रद्धांजलि दी गई। कक्षा तीन से 12वीं तक के छात्र – छात्राओं ( दीक्षा, सोनिया, शिव, रुद्राक्ष, योगेश, आदर्श, प्रशांत, अनुराग, प्रशांत चौधरी, धैर्य, संध्या, अंकुश) द्वारा जनरल डायर द्वारा भारतीयों के ऊपर होने वाले अत्याचारों केा लेकर एक नाट्य मचन किया गया। इन नाटक के माध्यम से बच्चों ने गुलाम भारत की एक झलक को दर्शायी गई।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल वर्ग छत्रपति शिवाजी के मास्टर भरत कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। छात्र- छात्राओं के इस लघु नाटक की प्रस्तुति से प्रसन्न हो विद्यालय के प्रधानाचार्य व मेनेजमेंट टीम द्वारा छात्र – छात्राओं को बधाई दी तथा उनके कार्य की प्रशंसा कर उन्हे भविष्य में इसी प्रकार से उचित जानकारी देने व देश प्रेम के भाव को जाग्रत करने को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानचार्य शुभम गोधर, सेक्रेटेरी दीपक मुकुटमणि, डायरेक्टर एडमिन डॉ अम्बरीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।