कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। अड़ींग कस्वा में आंबेडकर जयंती के दौरान लापता हुए 9 वर्षीय बालक नितिन का शव सोमवार सुबह अडींग के टीला ऊपर कुआ में तैरता हुआ मिला। ग्रमीणों ने शव तैरने की सूचना स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुँचे परिजन और पुलिस ने शव को कुए में तैरते शव को बाहर निकलवाया। शव की स्थित देख परिजनों ने हत्या कर कुए में डालने का आरोप लगाया है।
घटनाक्रमनुसार अम्बेडकर जयंती की सांय को अडींग से लापता हुए 9 वर्षीय बालक नितिन पुत्र वेदप्रकाश की परिजनों के काफी खोजवीन के बाद नही मिला तो पिता वेद प्रकाश ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। बालक की खोजबीन कर सही सलामत लाने की गुहार लगाई। चार दिन बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी। तो रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बाजार बंद कर अडींग पुलिस चौकी के बाहर एकत्र हुए। उन्होंने चौकी का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मामला बढ़ता देख एसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र, सीओ गौरव कुमार त्रिपाठी ने बच्चे की सकुशल बरामदगी का आश्वासन देकर बमुश्किल मामले का शांत कराया।
जानकारी लगते ही लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा विधायक ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के समर्थन में लापता बच्चों की 24 घंटे में बरामदगी का समय पुलिस को दिया। जिला प्रशासन ने अडींग के नितिन और गोवर्धन की बालिका नंदनी की खोजबीन को चाइल्ड हेल्पलाइन, ट्रैक मिसिंग चाइल्ड, एसओजी, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, क्राइम ब्रांच, सोशल मीडिया सेल, और थाना गोवर्धन पुलिस की टीमें बच्चों की तलाश कर बरामदगी के प्रयास में लगाई गई। लेकिन इतनी टीम भी मासूम बालक को सही सलामत नही ला सकी। बालक नितिन का शव अडींग के टीला ऊपर कुए में तैरता हुआ मिला। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और बालक की हत्या करने का आरोप लगाया है। कपिल सेठ ने कहा कि कुए को कल देखा गया था तब वहां कुछ नही था हत्यारोपियों ने पुलिस का दवाव में बालक की हत्या कर कुए में डाला गया है इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।