होशियार सिंह
बाजना। स्थानीय पुलिस चौकी से चंद कदम दूर मैन रोड़ पर स्थित दीपक सिंघल की परचून की दुकान से चोर ने 8 अप्रैल की सुबह दुकान का ताला खोलते समय एक लाख तीन हजार की नकदी समेत दुकान से संबंधित बही खाते रखा थैला पार कर दिया। जानकारी होने पर पीड़ित दुकानदार ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। वहीं स्थानीय लोगों में एक माह में दूसरी चोरी की घटना से आक्रोश है। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पीड़ित दीपक की दुकान से थोड़ी दूर परचून के खोखे में भी चोरी की घटना हुई थी। हालांकि अभी पूर्व में हुई चोरी का पर्दाफाश पुलिस नहीं कर सकी कि अब चोर ने एक नई घटना को अंजाम दे दिया। चोर दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। लेकिन पहचान नहीं हो पराए है। आक्रोशित व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस निष्क्रिय है।