मथुरा। उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण के लिए प्रख्यात जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीटेक और एमएससी कैमिस्ट्री के 10 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट ऑफ इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा के घोषित परिणामों में शानदार सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
विष्वविद्यालय में बीटेक मैकेनिकल के छात्र कषिष और एमएससी कैमिस्ट्री की छात्रा तान्या अग्रवाल ने बताया कि जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा की उत्कृश्ट षिक्षा के बल पर उन्होंने गेट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। सभी छात्र अपनी इस सफलता के पीछे अपने षिक्षकों और माता-पिता का अशीर्वाद मानते हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई के दौरान संस्थान के सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा है। अतिरिक्त क्लासेस के माध्यम से टेªनिंग एण्ड डेवलपमेंट (टीएंडडी) की टीम छात्रों को परीक्षा सफलता हासिल करने के लिए तैयार करती है।
जीएलए के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने ‘गेट‘ एग्जाम में सफलता हासिल करने वाले सभी छात्रों को षुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि ऊंची सोच, कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय ही किसी विद्यार्थी को सफलता की ओर ले जाते हैं। विद्यार्थी के विचार, उसकी दृष्टि कई बार उसके जीवन की दशा और दिशा निर्धारित करती हैं।
इस अवसर पर बीटेक और एमटेक एवं बीएससी, एमएससी विभाग के पदाधिकारी प्रो. दीपक कुमार दास, प्रो. पीयूश सिंघल, डॉ. रोहित अग्रवाल, प्रो. विनय कुमार देवलिया सहित षिक्षकों ने छात्रों की सफलता की प्रषंसा की।
इनको मिली ‘गेट‘ परीक्षा में सफलता
बीटेक कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के षोभित चतुर्वेदी, आषीश कुमार, आषीश अग्रवाल, यषस्वी पंत, देवांग अग्रवाल। इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेषन एंड इंजीनियरिंग के सुमित कुमार, हर्श नौहवार। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से हर्शित अग्रवाल। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से कषिष। एमएससी कैमिस्ट्री से तान्या अग्रवाल आदि ने ‘गेट‘ परीक्षा में सफलता हासिल की है।