Saturday, March 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़साइबर जागरूकता परीक्षा में 16 पुलिसकर्मी टॉपर, 360 में से 354 पास...

साइबर जागरूकता परीक्षा में 16 पुलिसकर्मी टॉपर, 360 में से 354 पास हुए, छह हो गए फेल


आगरा। साइबर अपराध क्या होता है ? इसे कौन और कैसे कर रहा है? इसमें पीड़ित की मदद कैसे की जा सकती है? बैंक और सोशल मीडिया साइट्स के कर्तव्य और क्या जिम्मेदारी हैं? साइबर अपराध के प्रति थाना के निरीक्षक, दरोगा और सिपाही कितने जागरूक हैं, इसको जानने के लिए रविवार को साइबर जागरूकता परीक्षा का आयोजन किया गया।
साइबर जागरूकता परीक्षा में 360 में से 354 पास हुए, जबकि छह फेल हो गए। 16 पुलिसकर्मियों ने टॉप किया। इनमें से एक दरोगा, दो कंप्यूटर ऑपरेटर और एक मुख्य आरक्षी ने शत प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया। टॉपर पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।


पुलिसकर्मियों को दिया जा चुका है प्रशिक्षण
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित साइबर अपराध की शिकायत लेकर सबसे पहले थाने पर आता है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध की जानकारी होनी चाहिए। इसके बाद ही वो लोगों की मदद कर पाएंगे। पूर्व में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब जागरूकता के लिए परीक्षा ली गई थी। ऑनलाइन परीक्षा में जिन कर्मचारियों ने टॉप किया है, उनको सम्मानित करके अन्य को भी प्रोत्साहित करेंगे।


एसएसपी के आदेश पर परीक्षा का आयोजन एसपी क्राइम डॉ. राजीव कुमार ने कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी ऑनलाइन मोबाइल से परीक्षा में जुड़े थे। सभी 51 सामान्य सवाल पूछे गए थे। उनके साथ साइबर सेल के प्रभारी एसआई सुल्तान सिंह, मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह, विजय तोमर, इंतजार, प्रेम नारायण, सनी कुमार, अविनाश ने परीक्षा को सफल बनाया।

यह रहा परिणाम
कुल प्रतिभागी : 360
कुल पास : 354
कुल फेल : 6
तय समय पर सबमिट : 218
चयनिक कुल : 16 पुलिसकर्मी
औसत : 42.89 प्रतिशत
पुलिसकर्मी
निरीक्षक : चार
एसआई : 48
मुख्य आरक्षी : 13
कंप्यूटर आपरेटर : 33
आरक्षी : 117


टॉपर की लिस्ट
प्राप्तांक , नाम, पद, नियुक्ति थाना/कार्यालय
प्रथम

51/51, ऋषि कुमार, एसआई, पिढ़ौरा थाना
51/51, देवेंद्र कुमार तालान, कंप्यूटर ऑपरेटर, मंटोला थाना
51/51, नावेद अली, मुख्य आरक्षी, मंटोला थाना
51/51, अंकित कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर, हरीपर्वत थाना
द्वितीय
50/51, अरविंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक, हरीपर्वत थाना
50/51, मांगेराम, एसआई, छत्ता थाना
50/51, अनिल यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर, छत्ता थाना
50/51, अंकित खोंखर, आरक्षी, मंसुखपुरा थाना
तृतीय
49/51, जितेंद्र कुमार, निरीक्षक, सैंया थाना
49/51, मनोज कुमार, एसआई, सदर थाना
49/51, अजय कुमार सिंह, एसआई, जिला पुलिस कार्यालय
49/51, अजीत कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिकंदरा थाना
49/51, विजय कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर, न्यू आगरा थाना
49/51, मानपाल सिंह, एसआई, न्यू आगरा थाना
49/51, संजू शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर, कोतवाली थाना
49/51, विवक बाल्यान, आरक्षी, न्यू आगरा थाना


सिपाही नीतू चौधरी ने बताया कि साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं। इन मामलों में कार्रवाई को लेकर पूर्व में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। परीक्षा देकर काफी अच्छा लगा। सिपाही पूनम सिंह ने कहा कि लोगों की मदद तभी कर पाएंगे, जब खुद जानकारी होगी। साइबर क्राइम कार्यशाला में प्रशिक्षण ले चुके हैं। परीक्षा में भी अच्छे अंक आए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments