Saturday, March 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़कर्ज और गरीबी से तंग आकर दो सगी बहनों ने ट्रेन के...

कर्ज और गरीबी से तंग आकर दो सगी बहनों ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

ओरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से दिल को झकझोर देनी वाली खबर है। दिबियापुर क्षेत्र में गरीबी से तंग आकर दो नाबालिग सगी बहनों ने सोमवार को दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास ग्राम पंचायत ढीकियापुर के जोगी डेरा निवासी अशोक नाथ की बीमारी के कारण मौत हो गई थी।पिता की मौत होने पर घर चलाने की जिम्मेदारी बड़ी बेटी सपना उम्र 17 साल और पूनम उम्र 16 साल दोनों बहनों पर आ गई थी।

मां नीलम देवी भी बीमार रहने लगी। दोनों बहनें किसी तरह गुजर बसर कर मां का इलाज और भाई बहनों का पेट भर रही थी। कर्जा लेकर एक बीघे में गेहूं की फसल बोई,लेकिन फसल भी ठीक से नहीं हो पाई। कर्जा चुकाने की चिंता में सपना और पूनम घर से निकल कर कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची।मालगाड़ी आती देखकर दोनों बहनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी।मृतका के चचेरे भाई संजीव नाथ ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसी से परेशान होकर दोनों ने आत्महत्या की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments