कोसीकलां। कोसीकलां नगर पालिका के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार एवं गुर्जर समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने और गालीगलौच करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में पालिका सभासद प्रतिनिधि एवं श्रीकृष्ण गोशाला के अध्यक्ष लोकेश चौधरी के विरूद्ध कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक कोसीकलां पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार एवं समस्त गुर्जर समाज को अपने जन्मदिन की पार्टी के दौरान वीडियो बनाकर गाली देने वाले पालिका सभासद प्रतिनिधि एवं श्रीकृष्ण गोशाला के अध्यक्ष लोकेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि पालिका सभासद प्रतिनिधि लोकेश चोधरी के द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष कोसीकला को वायरल वीडियो में अभद्रता करते हुए गाली गलौच की गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लोकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान लोकेश की गाड़ी से एक अबैध चाकू भी बरामद किया है। आरोपी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।