Wednesday, October 23, 2024
Homeशिक्षा जगतसंस्कृति विवि में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

संस्कृति विवि में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

  • विद्यार्थी रोजगार परक कोर्सों में ले रहे हैं विशेष रुचि


थुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न विषयों की कक्षाओं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के एडमीशन सेल ने आनलाइन और आफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। लगातार विद्यार्थियों के फोनों पर और व्यक्तिगत रूप से काउंसलिंग और विशेष परामर्श दिए जा रहे हैं।


संस्कृति एडमीशन सेल के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय विद्यार्थियों की रुचि इंजीनियरिंग की कोर ब्रांचेज मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, सिविल, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी, साइबर सिक्योरिटी, इलेक्ट्रिकल और रोबोटिक्स में नजर आ रही है। टीसीएस इयान द्वारा संचालित कोर्सों में भी विद्यार्थी बढ़चढ़कर जानकारी हासिल कर रहे हैं। संस्कृति विवि में संचालित बीए फैशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग में छात्राएं विशेष रुचि ले रही हैं और रजिस्ट्रेशन करा रही हैं। नर्सिंग कालेज के प्रभारी ने बताया कि रोजगार परक कोर्स बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम में छात्राओं की रुचि को देख लगता है कि शीघ्र ही सभी सीटें फुल हो जाएंगी। उधर होटल मैनेजमेंट में प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों की भी कमी नहीं है, उसकी वजह स्पष्ट है कि विभाग के शत-प्रतिशत बच्चों के प्लेसमेंट हो जाते हैं।


संस्कृति एडमीशन सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान दौर में पैरामैडिकल कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की मांग बढ़ने के कारण आप्टोमैट्री कार्डियो वेसिकुलर टेक्नोलाजी, फिजियो थैरेपी, एक्सरे टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन बनने की रुचि रखने वाले विद्यार्थियों की भी संख्या बहुत है। वहीं बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए में प्रवेश चाहने वाले छात्र लगातार रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इसके अलावा कृषि क्षेत्र में दक्षता के लिए संस्कृति एग्रीकल्चर स्कूल में प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थियों की भी लंबी लाइन है।


संस्कृति विवि की विशेष कार्याधिकारी मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि संस्कृति विवि के शिक्षकों ने समय से पाठ्यक्रम पूरा कराने के संकल्प को हासिल करने में सफलता अर्जित की। विवि ने समय से परीक्षाएं करा कर परिणाम घोषित किए। इसके अलावा हमारे यहां के 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को नौकरी हासिल हुई है, जो विवि की शैक्षणिक सफलता का प्रतीक है। विवि नई शिक्षा नीति के अनुरूप वैश्विक स्तर को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments