होशियार सिंह
बाजना। जिला अलीगढ़ के थाना पिसावा के गांव जलालपुर निवासी मुनेंद्र के पुत्र दक्ष 1 वर्ष का कल अनूपशहर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार हुआ था। जिसमें मुनींद्र के परिजन एवं थाना नौहझील क्षेत्र गांव मिठ्ठौली से मुनेंद्र की बहिन नीरज देवी पत्नी अजीत के साथ भांजा ऋतिक भी गए थे। दक्ष के मुंडन के बाद सभी रिश्तेदार व परिजन लोग गंगा स्नान करने लगे तभी यह हादसा हो गया।
बुलंदशहर के अनूपशहर के बबस्टरगंज गंगा रेती में गंगा स्नान के दौरान गंगा के तेज बहाव की चपेट में कर डूबने से और मां बेटे की मौत हो गई यह घटना सोमवार सुबह लगभग 11.30 बजे की है। बताते चलें गांव मिठ्ठौली की डूबने वाली महिला नीरज उम्र करीब 37 साल को गंभीर हालत में निकाला गया, जिसकी अस्पताल जाने के दौरान मौत हो गई। नीरज के पुत्र रितिक (18) का शव भी प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान के दौरान बरामद कर लिया है। पिसवा निवासी भाई मुनेंद्र के पुत्र दक्ष के मुंडन में गई नीरज देवी व रितिक निवासी गांव मिठौली थाना नौहझील की गैंग्स में डूबने से मौत हो गई थी। मां और पुत्र की एक साथ मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

