हर बच्चे में होती है प्रतिभा और कौशलः तहसीलदार प्रेमपाल सिंह
मथुरा। बुधवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा चार से 12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा एक विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई जिसका तहसीलदार प्रेमपाल सिंह सदर तहसील, मथुरा द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा और कौशल की मुक्तकंठ से सराहना की। श्री सिंह का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद तहसीलदार प्रेमपाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती बल्कि यह हर बच्चे के अंदर समाहित होती है। अपनी प्रतिभा और कौशल को सभी के सामने लाना कठिन तो है लेकिन असम्भव कतई नहीं। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद मुझे खुशी हो रही है कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कक्षा में पढ़े हुए वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित मॉडल बनाकर अपने कौशल का नायाब उदाहरण पेश किया है।
श्री सिंह ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि इस प्रदर्शनी में जितने भी मॉडल रखे गए वे बाजार से खरीदे हुए नहीं हैं बल्कि छात्र-छात्राओं द्वारा ही तैयार किए गए हैं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि को अपने-अपने मॉडलों की उपयोगिता और सिद्धांतों से अवगत कराया। अंत में शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंटकर छात्र-छात्राओं को बेशकीमती समय देने के लिए आभार माना।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है लिहाजा शिक्षकों को छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें अन्य गतिविधियों की तरफ भी प्रोत्साहित करते रहना चाहिए ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकें। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने बच्चों के वैज्ञानिक कौशल और सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा ये हमारे भावी वैज्ञानिक हैं। यही बच्चे भविष्य में देश और समाज के विकास में अपना अप्रतिम योगदान देंगे।
स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने छात्र-छात्राओं के कार्य कौशल की सराहना करते हुए कहा कि छात्र जीवन में हर विषय महत्वपूर्ण है। राजीव इंटरनेशनल स्कूल हर बच्चे के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास को प्रतिबद्ध है। बच्चों ने प्रदर्शनी में जो मॉडल प्रदर्शित किए ये उनके बौद्धिक कौशल का नायाब उदाहरण हैं, जिनकी जितनी सराहना की जाए कम है।