फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शादी का झांसा देकर युवक ने एक नाबालिग किशोरी छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया। किशोरी का प्रसव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इस मामले की जानकारी सीएचसी प्रभारी ने पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी कक्षा आठवीं की छात्रा है। परिजनों ने बताया कि गांव का ही युवक जितेंद्र शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ बलत्कार करता रहा, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई थी। मामले में पीड़िता के परिजनों ने बिंदकी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
प्रसव पीड़ा के दौरान बच्चे को दिया जन्म
किशोरी को गुरुवार की रात प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी लेकर पहुंचे, जहां देर रात करीब दो बजे किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद बिंदकी के सीएचसी प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी। इसपर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
शादी के लिए राजी होने के बाद मुकर गया आरोपी
परिजनों के अनुसार गांव का ही युवक जितेंद्र किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जिसके चलते किशोरी गर्भवती हो गई थी। पीड़िता के परिजनों ने युवक से शादी करने की बात कही थी। इसपर आरोपी युवक और उसके परिजन शादी के लिए तैयार तो हो गए थे। बाद में मुकर गए थे।
आरोपी युवक की तलाश जारी
इससे नाराज पीड़ित किशोरी के पिता ने 17 मार्च को आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि आरोपी युवक शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ बलत्कार की घटना को अंजाम देता रहा। इसके बाद बेटी गर्भवती हो गई थी। पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया। पुलिस पूरे प्रकरण कीगहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को उसके चाचा जगमोहन को गिरफ्तार कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।