Saturday, March 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़आकाशवाणी प्रस्तोता संघ का चुनाव संपन्न,पुष्पेंद्र शर्मा अध्यक्ष एवं दिलीप यादव सचिव...

आकाशवाणी प्रस्तोता संघ का चुनाव संपन्न,पुष्पेंद्र शर्मा अध्यक्ष एवं दिलीप यादव सचिव चुने गए

मथुरा। आकाशवाणी आकस्मिक उद्घोषक एवं प्रस्तोता संघ मथुरा इकाई का चुनाव संपन्न हो गया। वोटिंग के जरिए इसमें अध्यक्ष पद पर पुष्पेंद्र शर्मा एवं सचिव दिलीप कुमार यादव को चुना गया। महाविद्या स्थित सर्वेश्वरी सदन में आयोजित निर्वाचन में उपाध्यक्ष चंद्र खत्री एवं अरविंद, संयुक्त सचिव पद पर उषा पांडे एवं अनुराग पांडे को सर्वाधिक मत प्राप्त होने के चलते चुना गया। कोषाध्यक्ष के लिए एकमात्र नाम संजय सारस्वत का था । उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया. आकाशवाणी उद्घोषक एवं प्रस्तोता संघ पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से श्री मनीष श्रीवास्तव ,रूपकिशोर ,दुर्गेश एवं खुशबू मिश्रा को एग्जीक्यूटिव मेंबर नामित किया गया।


लीगल एडवाइजर के लिए श्री अंशुल शर्मा एवं जितेंद्र, मीडिया प्रभारी दीपक गोस्वामी एवं विनोद चतुर्वेदी, प्रवक्ता श्रीमती अंजू मिश्रा जी एवं श्री राजेश शर्मा जी तथा सोशल इवेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में श्री देवराज कृष्ण दीक्षित एवं दिलीप यादव को नामित किया गया है।

विदित हो के प्रसार भारती में स्थाई पदों पर लंबे समय से भर्ती ना होने के कारण कैजुअल अनाउंसर एवं कंपेयरों द्वारा ही कार्यक्रम निर्माण एवं प्रसारण आदि का काफी कार्य देखा जा रहा है. एफएम 102.2 मेगा हॉट्स पर मथुरा वृंदावन केंद्र से करीब 60 उद्घोषक एवं प्रस्तोता कार्य में संलग्न है ब्रज संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए आगरा अलीगढ़ मंडल में सबसे पहले स्थापित मथुरा केंद्र पर प्रसार भारती के नियमों के अनुरूप कार्य करने वाले लोगों ने अपनी वाजिब मांगों के लिए इकाई का गठन किया है।

चुनाव प्रक्रिया में राजेश शर्मा, देवराज कृष्ण दीक्षित, अंजू मिश्रा, अंशुल शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, मृणालिनी दीक्षित, दीपक गोस्वामी, विनोद चतुर्वेदी, रूपकशोर, आदि का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments