Saturday, March 15, 2025
Homeशिक्षा जगतनिधि बिन्दल ने बढ़ाया राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी का गौरव

निधि बिन्दल ने बढ़ाया राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी का गौरव

  • राष्ट्रीय ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट में हासिल की दूसरी रैंक


मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा की बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष की छात्रा निधि बिन्दल ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी रैंक हासिल कर सिर्फ संस्थान ही नहीं बल्कि मथुरा जनपद और उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की थी।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी-2022) में निधि बिन्दल ने 99.99% अंकों के साथ एआईआर-2 रैंक प्राप्त की है। यह स्कोर तीन साल के लिए मान्य होता है और अच्छे से अच्छे महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में आसानी से प्रवेश मिल जाता है। निधि के साथ ही राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के दो अन्य विद्यार्थियों छविषा सिंह ने एआईआर-988 तथा अमन पटेल ने एआईआर-3455वीं रैंक हासिल की।


राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा की छात्रा निधि बिन्दल की इस शानदार उपलब्धि पर आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) देवेन्द्र पाठक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में निधि का दूसरा स्थान हासिल करना उसकी लगन और मेहनत का परिणाम है। ऐसी होनहार बेटी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है क्योंकि उसने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेधा और कुशाग्रबुद्धि का परिचय दिया है।


प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि निधि की यह उपलब्धि राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी ही नहीं समूचे प्रदेश के लिए गर्व और गौरव की बात है। दूसरे छात्र-छात्राओं को निधि से प्रेरणा लेते हुए यह संकल्प लेना चाहिए कि वे भी अपनी लगन और मेहनत से भविष्य में नया आयाम स्थापित करेंगे। संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) देवेन्द्र पाठक ने निधि सहित दो अन्य छात्र-छात्राओं छविषा सिंह और अमन पटेल को भी बधाई देते हुए भविष्य में इसी तरह सफलताएं हासिल करने की शुभकामनाएं दीं। प्रो. पाठक ने कहा कि मेहनत कभी अकारथ नहीं जाती इस बात को ही निधि ने साबित कर दिखाया है।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments