Thursday, April 3, 2025
Homeजुर्मबरसानाः पुलिस के हत्थे चढ़े चार गांजा तस्कर, एक किलो गांजा बरामद

बरसानाः पुलिस के हत्थे चढ़े चार गांजा तस्कर, एक किलो गांजा बरामद

राघव शर्मा
बरसाना।
बीती रात बरसाना पुलिस ने चौकिंग के दौरान चार गांजा तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने गांजा तस्करों के कब्जे से एक किलो गांजा बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार कि रात कस्बा इंचार्ज रामअवध यादव मयफोर्स के कस्बे के राणा की प्याऊ पर चौकिंग कर रहे थे। तभी नन्दगांव की तरफ से आ रही वैगनआर गाड़ी एचआर 30 पी 2042 को पुलिस ने रोका तो गाड़ी में सवार चार लोग भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी से एक किलो गांजा बरामद किया। पूछताछ में चारों गांजा तस्करों ने अपना नाम अजीत, धनसिंह, प्रभुदयाल, प्रदीप निवासी छज्जुनगर थाना चांट जनपद पलवल बताया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार ने बताया कि चारों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments