मथुरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री राजीव भारती जी की अध्यक्षता में 29 मई रविवार को प्रातः 10 बजे से आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, मथुरा में किया जा रहा है।
इस संबंध में प्री ट्रायल बैठक का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में किया गया। इस बैठक में श्री राम प्रकाश पांडेय, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, श्री देवकांत शुक्ला अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत, सोनिका वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण तथा आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों से संबंधित मथुरा जनपद के फाइनेंस कंपनियों के अधिकारी व नामित/पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहे।
आयोजित बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ जनपद न्यायालय मथुरा में लंबित आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के अधिक से अधिक संख्या में विशेष लोक अदालत दिनांक 29 मई 2022 में निस्तारण कराए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा अधिकतम आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित फाइनेंस कंपनियों के अधिकारियों व नामित/पैनल अधिवक्ताओं द्वारा विशेष लोक अदालत में अधिकतम आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सोनिका वर्मा द्वारा जनपद मथुरा की आम जनमानस जिनके आर्बिट्रेशन के निष्पादन संबंधी वाद जनपद न्यायालय मथुरा में लंबित है, से अपील की गई कि वे अपने आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों को विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह वार्ता के आधार पर निस्तारण करा सकते हैं।