Saturday, March 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़पति को शराब परोसने से इंकार करना वकील पत्नी को पड़ा महंगा़

पति को शराब परोसने से इंकार करना वकील पत्नी को पड़ा महंगा़

गुड़गांव। पति को शराब परोसने से इंकार करना वकील पत्नी को महंगा पड़ गया। पति ने वकील पत्नी को इस कदर पीटा कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। सुशांत लोक थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-43 निवासी एक महिला ने बताया कि वह वकील है। यहां वह अपने पति, बेटे, बहू व पोते के साथ रहती हैं। उनके पति शराब पीने के आदी हैं। आरोप है कि अक्सर वह घर पर शराब पार्टी करते हैं और उसमें उन्हें शराब परोसने के लिए कहते हैं। मना करने पर न केवल मारपीट करते हैं बल्कि रिश्तेदारों के सामने बेइज्जत भी करते हैं। हाल ही में उनके पति ने उन्हें शराब परोसने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इससे गुस्सा होकर उनके पति ने उन्हें बुरी तरह से पीटा और घायल कर दिया। इस पर उन्होंने पुलिस को फोन कर इस बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सुशांत लोक थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments