Sunday, March 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़कोसीकलांः पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने 11 लाख से बने मार्ग का किया...

कोसीकलांः पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने 11 लाख से बने मार्ग का किया लोकार्पण

कोसीकलां। नगर पालिका परिषद कोसीकलां के वार्ड संख्या 16 के अन्तर्गत मोहल्ला विस्लोकर में इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क का निर्माण कराया गया। जिसका उदघाटन कोसीकलां के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार गुर्जर द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पालिकाध्यक्ष का स्वागत किया।

पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गुर्जर ने बताया कि इंटरलॉंिकंग टाइल्स की सड़क का निर्माण लगभग 11 लाख रूपए की लागत से बनाया गया है। यहां लंबे समय से पक्का सड़क न होने के कारण स्थानीय लोग परेशानी का सामना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर में जहां-जहां मार्ग खराब है, वहां-वहां मार्गों को सुधारा जाएगा। कच्चे मार्ग होने पर उन्हेें पक्के कराए जाएंगे।


इस अवसर पर फारुख, अल्लादिया, सलीम टेलर, गुलजार मेकेनिक, इकराम प्रिंस टेलर, सुत्तू , त्रिलोक , इरशाद अहमद, आबिद मेकेनिक तथा अन्य कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments