Saturday, March 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़केदारनाथ की हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर लखनऊ के एक परिवार को...

केदारनाथ की हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर लखनऊ के एक परिवार को जालसाजों ने ठगा

केदारनाथ की यात्रा पर गए लखनऊ के एक परिवार को जालसाजों द्वारा ठगे जाने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के परिवार ने हेलीकॉप्टर के 7 टिकट ऑनलाइन बुक करवाए थे। मगर जब वे हेलीपैड पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके टिकट फर्जी हैं। वहीं, अब पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर गाजीपुर थाने की पुलिस जालसाजों की तलाश में जुट गई हैं।

कप्लना पांडेय के मुताबिक, टिकट मिलने के बाद वह अपने परिवार के छह अन्य सदस्यों के साथ केदारनाथ जाने के लिए 13 मई को उत्तराखंड के फाटा हेलीपैड पर पहुंची. मगर जब उन्होंने वहां यात्रा के लिए टिकट दिखाया तो उन्हें पता चला कि उनका टिकट फर्जी है.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक महिला का आरोप है कि केदारनाथ यात्रा के लिए एक वेबसाइट के जरिए उन्होंने हेलीकॉप्टर बुक किया था. मगर उनके साथ फ्रॉड हुआ है। पुलिस वेबसाइट की जांच कर रही है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

क्या है मामला?
गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर की रहने वालीं कल्पना पांडेय ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पर जाने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया, तो उन्हें चारधाम यात्रा टूर पैकेज नामक वेबसाइट दिखी, जिस पर उन्होंने दिए गए नंबर पर कॉल की और उत्तराखंड से हेलीकॉप्टर बुक किया. कल्पना का आरोप है कि जालसाजों ने उनसे आधार कार्ड मांगा और उसके बाद सात टिकट के लिए एक अकाउंट में रूपए 49200 ट्रांसफर करवा लिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments