मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव गा्रेवर ने एक बार फिर राया थाना अध्यक्ष समेत पांच इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है। एसएसपी कार्यालय ने यह ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें थानाध्यक्ष राया प्रवीन कुमार मिश्र का भेजा साइबर सैल, यमुनापार थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिप्रकाश शर्मा को भेजा क्राइम ब्रांच, इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेयी को बनाया गया प्रभारी साइबर सैल, इंस्पेक्टर महाराज सिंह भाटी को वृंदावन से भेजा थाना यमुनापार, उमेश चद्र त्रिपाठी को बनाया गया राया थाना के प्रभारी निरीक्षक, ज्ञानेन्द्र सिंह सोलकी थाना रिफाइनरी से कोतवाली वृन्दावन भेजा गया है।
- Advertisment -