कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। तपती गर्मी में श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गोवर्धन प्रेस क्लब ने प्रत्येक कोस पर वाटर कूलर लगाने का संकल्प लिया है। इसकी शुरुआत दानघाटी मंदिर के समीप परिक्रमा की शुरुआत में वाटर कूलर लगाकर की गई।
रविवार को गोवर्धन प्रेस क्लब की श्रद्धालुओं की शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की मुहिम की शुरुआत वाटर कूलर लगाकर की गई। पत्रकारों का कहना है कि तपती गर्मी में श्रद्धालु पेयजल के लिए भटकते नजर आते हैं। गोवर्धन में रोजाना हजारों श्रद्धालु परिक्रमा लगाने आते हैं। गिरिराजजी की प्रेरणा से छोटे स्तर पर सेवा की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक कोस पर एक वाटर कूलर लगाकर तैयार किया जायेगा। इसके लिए ऐसी जगह चिंहित की गई हैं कि पेयजल, सुरक्षा और बिजली उपलब्ध रहे। जल्द परिक्रमा के प्रत्येक किमी पर वाटर कूलर लगाना भी योजना में शामिल है।