रवि यादव
मथुरा। पंचायती राज विभाग और वन विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भैंसा विकासखंड मथुरा में आयोजित पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा एवं बचाव पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्राम वासियों और बच्चों को पानी, पेड़ और पर्यावरण के संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
प्रत्येक ग्राम वासी से एक पेड़ लगाने उसे बचाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभागीय निदेशक वन विभाग रजनीकांत मित्तल उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती किरण चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष आज के जीवन की सबसे महत्व आवश्यकता है वृक्षारोपण से हम अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध कर सकते हैं।
उन्होंने कहा जिस तरह से ग्लोबल में अचानक गर्मी बढ़ रही है उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वृक्षारोपण का कम करना उन्होंने संदेश दिया कि ग्रामीणों को और हम लोगों को उसी तरह से गर्ल्स का पालन करना होगा जिस तरह से माता-पिता अपने बच्चे का पालन करते हैं एक वृक्ष 10 पुत्र के समान होता है जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने जल संरक्षण पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जल हमारे जीवन का बहुमूल्य रत्न है भगवान कृष्ण ने भी जल को बचाने के लिए ब्रज वासियों को संदेश दिया है आप बृजवासी हैं और आप जल संरक्षण पर एक संदेश पूरे उत्तर प्रदेश को दें , जल है तो कल है का संदेश देते हुए कहा कि पानी की एक-एक बूंद उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना इंसान एक-एक सांस लेता है। इंसान को ऑक्सीजन देने के लिए जिम्मेदार वृक्ष आज तेजी से कट रहे हैं, भविष्य की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक गांव को सामूहिक अभियान चलाकर प्रकृति संरक्षण की सामूहिक जिम्मेदारी मानते हुए बरसात के समय में पेड़ लगाना होगा। और आगे निरंतर उसे बचाने की हर संभव कोशिश करनी पड़ेगी। तभी हम पर्यावरण को सतत और समृद्ध बना पाएंगे। यही समय है पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग और सचेत होने का।
मुख्य अतिथि रजनीकांत मित्तल ने ग्राम वासियों को बताया कि तालाबों और जलाशय को सुरक्षित रखना, जीवित रखना हमारा दायित्व है। साथ ही प्रत्येक गांव यदि अपने गांव को सघन रूप से वृक्षारोपण कर हरा-भरा बना लेता है, तो गांव को कई खतरनाक बीमारियों ,रोगों से बच सकेगा। कार्यक्रम में बच्चों ने एक पेड़ लगाने का प्रण लिया, ग्राम वासियों ने गांव में बने हुए विशाल लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में ईश्वर की शपथ लेते हुए,अपने गांव को सघन वृक्षारोपण कर हरा भरा बनाने की मुहिम शुरू करने की शपथ ली। भैंसा गांव में चयनित अमृत सरोवर के किनारे अतिथियों द्वारा अशोक ,पीपल के पेड़ लगाकर पर्यावरण समृद्ध बनाने के अभियान की शुरुआत की गई।
जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने जनपद के समस्त प्रधान गण से अपील कि की बरसात शुरू होते ही प्रधान गण अपनी ग्राम पंचायत में किसानों से बैठक कर एवं राजस्व विभाग से वार्ता कर, वृक्षारोपण हेतु जमीन का चयन करें तथा गड्ढे की खुदाई भी करा लें और प्रत्येक गांव में किसानों की टोली बनाकर बरसात के मौसम में वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा।और उसकी प्रत्येक सप्ताह ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा समीक्षा भी की जाएगी। तेजी से बढ़ता हुआ तापमान भविष्य के संकट की तरफ इशारा कर रहा है। अतः सही समय है सजग और सचेत होने का। पानी पेड़ और पर्यावरण को सुरक्षित, समृद्ध बनाने का। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
ग्राम प्रधान और सचिव ने प्रत्येक सप्ताह पेड़ों की समीक्षा करने एवं अपने गांव को पर्यावरण मैत्री गांव बनाने की प्रतिबद्धता भी जताई। कार्यक्रम में उपस्थित पीरामल फाउंडेशन मैनेजर श्री दुर्गा नंद के कार्यों की जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रशंसा की तथा उनसे जनपद के अन्य 50 ग्राम पंचायतों में वाटर एटीएम और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की अपील भी की। संस्थाओं के प्रयास से जनपद के 4 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में वाटर एटीएम लगाया जा चुका है।तथा 200000 लीटर की क्षमता वाला टैंक बना कर रेन वाटर हार्वेस्टिंग भी लगाया जा रहा है।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भैंसा, सचिव लवी बंसल जगन्नाथ प्रसाद प्रधान, सचिव लवी बंसल , मनीष पटेल, उमेश शर्मा , मानवेंद्र, लखमी चंद, सुरेश पंडित, करण सिंह, कन्हैया ठाकुर, रतन ठाकुर, रूपकिशोर, हेमराज पटेल, खेमसिंह पटेल, मनीष पटेल पंचायत सहायक उमेश शर्मा, आदि उपस्थित थे।