Saturday, March 15, 2025
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)विशाल सत्संग में संत रामपाल ने भक्तों को दिखाई भक्ति की राह

विशाल सत्संग में संत रामपाल ने भक्तों को दिखाई भक्ति की राह


मथुरा। प्रकाश फार्म हाउस में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की। सत्संग में समाज मे फैली तमाम तरह की बुराइया जैसे नशा एरिश्वत खोरीए भ्रूण हत्याए चोरी एदहेज वगैरह से होनेवाले नुकसान को संत रामपाल महाराज ने अपने प्रवचनों में बताया कि संत रामपाल का मिशन भारत को दहेजमुक्तए नशामुक्त भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है।

इन सबने संत रामपाल के ज्ञान से प्रभावित होकर के करोड़ो लोग संत रामपाल महाराज से दीक्षा प्राप्त करके तमाम तरह की बुराइयां छोड़ चुके है और सुखी जीवन रहे हैं। कार्यक्रम में आयोजन के सभी सेवादार राजेन्द्र दासएनीरज दासए नवल दास रावेन्द्र दास करतार दासए विशाल दासए लक्ष्मी दासी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments